अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज हो चुकी है ये फिल्म शानदार है और एंटरटेन करती है अक्षय कुमार की एक्टिंग दमदार है फिल्म आपको हिला डालती है इसमें कॉमन मैन की पावर दिखाती है इसकी कहानी आपको मोटिवेट करती है फिल्म सोरारई पोटरू का रीमेक है इसमें एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं ये फिल्म चौंकाती है, रुलाती भी है सरफिरा को परिवार के साथ देखा जा सकता है सूर्या का कैमियो भी दिल जीत लेता है