मां से खाया धोखा, बिन ब्याही बनी मां, तलाक के बाद बेटियों ने मोड़ा मुंह सारिका ठाकुर का जन्म नई दिल्ली में हुआ था जब वह बहुत छोटी थीं तो उनके पिता ने परिवार छोड़ दिया जिसके कारण सारिका को 5 साल की उम्र से ही परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी सारिका ने 5 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था सारिका खूब पैसे कमा रही थीं जिनका पूरा हिसाब-किताब उनकी मां रखती थीं सारिका को पता चला कि उनकी मां ने बिना बताए 5 फ्लैट खरीदे, जिनमें से एक भी उनके नाम पर नहीं था मां के धोखे के बाद एक्ट्रेस ने घर छोड़ दिया था सारिका की मुलाकात पहले से शादीशुदा कमल हासन से हुई, दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया शादी से पहले ही सारिका दो बेटियों श्रुति और अक्षरा की मां बन गई थीं, फिर 1988 में उन्होंने शादी की लेकिन पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से सारिका टूट गईं और 2002 में इनका तलाक हो गया तलाक के बाद दोनों बेटियों ने भी उनका साथ छोड़ दिया, उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पापा संग रहना है