रागिनी खन्ना ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक काम किया है बहुत कम लोग जानते हैं कि रागिनी सुपरस्टार गोविंदा की भांजी हैं एक इंटरव्यू में रागिनी ने बताया कि उनका अपने परिवार और गोविंदा के साथ किस तरह का रिश्ता है रागिनी ने ये भी बताया कि क्या उन्हें गोविंदा की भांजी होने का फायदा मिला या नहीं रागिनी खन्ना ने कहा कि उन्हें गोविंदा की भांजी होने का करियर में कोई फायदा नहीं मिला उन्होंने कहा कि वह गोविंदा और उनके परिवार के साथ अच्छे संबंध रखती हैं उन्होंने बताया कि कोविड की वजह से वह पिछले 4 साल से गोविंदा से नहीं मिली हैं आगे रागिनी कहती हैं लेकिन मामी सुनिता, नमू और यश के साथ संपर्क में रहती हैं रागिनी खन्ना ने कई टीवी सीरियल में काम किया है जिसमें राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, भास्कर भारती और ससुराल गेंदा फूल जैसे सीरियल्स शामिल है