आखिर क्यों कभी मां नहीं बन सकती 32 साल की ये पॉपुलर सिंगर पॉपुलर पॉप सिंगर सेलेना गोमेज इन दिनों चर्चा में हैं उनके हाल ही में दिए गए एक बयान ने फैंस को काफी तगड़ा शॉक दिया है वैनिटी फेयर के इंटरव्यू में सेलेना ने बताया कि वे कभी मां नहीं बन पाएंगी उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि उन्हें कई तरह की बीमारियां हो रखी हैं और उन बीमारियों के चलते प्रेगनेंसी उनकी और उनके बच्चे की जिंदगी खतरे में डाल सकती है आगे सेलेना ने बताया कि इस कारण वे काफी टाइम तक उदास भी थीं सेलेना बच्चे के लिए एडॉप्शन और सरोगेसी जैसे ऑप्शंस के बारे में सोच रही हैं उनका कहना है कि वे काफी खुशनसीब हैं कि कई ऐसे लोग हैं जो सरोगेसी और एडॉप्शन करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि वे इस जर्नी के लिए एक्साइटेड हैं पर शायद ये बाकी सब से अलग होगी सेलेना लूपस बीमारी से ग्रस्त हैं जिसमे इम्यून सिस्टम बॉडी के टिश्यू पर अटैक करने लगता हैं बीमारी के चलते सेलेना को 2017 में किडनी ट्रांसप्लांट भी करवाना पड़ा था