जावेद अख्तर संग शबाना की शादी के खिलाफ थी एक्ट्रेस की मां जावेद अख्तर और शबाना आजमी की शादी को अब 40 साल हो गए हैं इसी 9 दिसंबर को दोनों कपल ने अपनी सालगिरह मनाई है आपको बता दें जावेद ने शबाना से दूसरी शादी की थी और इस कपल का खुदा का कोई बच्चा नहीं है ऐसे में हाल ही में शबाना ने बताया कि कैसे जब दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था वो शादी का मन बना रहे थे तो इस दौरान उनका मां जावेद से शादी करने के खिलाफ उन्हें चेतावनी दी थी शबाना आजमी ने खुलासा किया, ‘मेरी मां ने मुझसे कहा था कि शायरों और कवियों के चक्कर में मत पड़ो वो अच्छे अच्छे अल्फ़ाज़ कहेंगे और उसमें ही फंसेगे (वे आपको रोमांटिक बातें कहकर पकड़ लेंगे) और मैं वास्तव में उसमें फंस गई एक्ट्रेस ने कहा कि हमने एक बार अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया क्योंकि परिस्थितियां कठिन थीं हमने अपने रिश्ते को खत्म करने के लिए तीन महीने तक एक दूसरे से बात तक नहीं की थी