बदसूरत कहे जाने वाले शाहरुख कैसे बने इंडस्ट्री के बादशाह? शाहरुख खान आज अपना 59 वा बर्थडे मना रहे हैं 1989 में किंग खान ने फौजी सीरीज से टीवी में डेब्यू किया था 1991 में दीवाना से उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि उन्हें यश चोपड़ा ने बदसूरत कहा था यशराज ने कहा कि तुम्हारी सबसे आकर्षक बात यही है कि तुम बदसूरत हो 'बाकी हीरो जहां चॉकलेटी बॉय दिखते हैं, तुम वैसे नहीं लगते' उनकी बात सुनकर शाहरुख ने कहा कि हाँ वे बदसूरत हैंं, और वे वही रोल्स करेंगे जो उन्हें सूट करें डर की शूटिंग के बाद यशराज ने उनसे कहा कि वे इतने भी बदसूरत नहीं दिखते जहां फिर उन्होंने शाहरुख को लव स्टोरी में कास्ट करने का सोचा फिर शाहरुख ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काम किया और मूवी सुपरहिट हो गई जिसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा