शाहरुख खान के करीबी इस स्टार को आया ब्रेन स्ट्रोक कॉमेडियन एक्टर टीकू तलसानिया अस्पताल में भर्ती टीकू तलसानिया को पहले दिल का दौरा पड़ने की खबर आई थी लेकिन अब उनकी वाइफ ने बताया है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया कॉमेडियन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं ताजा जानकारी से पता चला है कि एक्टर की हालत नाजुक है टीकू तलसानिया 250 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं अंदाज अपना अपना में आमिर के साथ पर्दे पर नजर आ चुके हैं फिल्म देवदास में शाहरुख खान के साथ भी किरदार निभा चुके हैं टीकू तलसानिया का एक बेटा रोहान और एक बेटी शिखा तलसानिया हैं शिखा तलसानिया ने बड़ी फिल्म कुली नंबर 1 में काम कर रखा है और रोहान एक सिंगर हैं