दिलजीत दोसांझ ने किया शाहरुख खान संग कोलैब, ये रहा सबूत दिलजीत दोसांझ इन दिनों ल्युमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में हैं दिलजीत ने ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी खूब तहलका मचा रखा है इसी बीच दिलजीत अब शाहरुख खान संग मिल धमाल मचाने को तैयार हैं दिलजीत ने 'डॉन' का एक टीजर पोस्ट किया है, जिसके बैकग्राउंड में शाहरुख की आवाज सुनाई दे रही है इस वीडियो में केवल दिलजीत के विजुअल्स दिख रहे हैं शाहरुख खान कह रहे हैं, 'पुरानी कहावत है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि धूल कितनी भी ऊपर चली जाए आसमान को नहीं छू सकती स वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, 'सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए