बाजीगर में निगेटिव किरदार निभाने के लिए कोई हीरो तैयार नहीं था अब्बास मस्तान ने शाहरुख खान को लीड रोल के लिए चुना श्रीदेवी को डबल रोल में कास्ट करने का प्लान था डायरेक्टर्स को ये आइडिया पसंद नहीं आया डर था कि ऑडियन्स श्रीदेवी में ही खो जाएगी नई एक्ट्रेसेस को कास्ट करने का फैसला लिया गया खिलाड़ी की सक्सेस के बाद डायरेक्टर्स शाहरुख से मिले थे शाहरुख ने बाजीगर के लिए तुरंत हां कह दी थी बाजीगर और डर ने शाहरुख का करियर बना दिया आज शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है