चंकी पांडे और शाहरुख खान काफी अच्छे दोस्त हैं, ऐसे में एक्टर ने दोस्ती को लेकर बात की एक्टर ने शाहरुख के करियर के शुरुआती दौर को भी याद किया चंकी ने बताया एक वक्त पर शाहरुख-गौरी किराए के घर में रहते थे मुंबई में उनके पहले दोस्तों में चंकी का छोटा भाई भी था वह चंकी के भाई से अक्सर मिलने आया करते थे एक्टर ने बताया कि शाहरुख और गौरी सबके साथ बैठ के वीडियो कैसेट देखते थे चंकी को भरोसा था कि एक दिन किंग खान सुपरस्टार बनेंगे एक्टर ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो शाहरुख को इतने वक्त से जानते हैं चंकी के अनुसार बादशाह खान बिल्कुल भी नहीं बदले हैं दोनों ही अभिनेताओं की बेटियों में भी अच्छी बनती है