देवदास के बाद शाहरुख खान को लग गई थी एक बुरी लत, जानें क्या सुपरस्टार शाहरुख खान ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान सम्मानित किए गए इस दौरान लोकार्नो मीट्स पॉडकास्ट में शाहरुख ने खास बातचीत की पॉडकास्ट में शाहरुख खान ने सुपरहिट फिल्म देवदास के बारे में भी बात की 2002 में आई फिल्म देवदास शाहरुख की बेहतरीन फिल्मों में एक है लोकार्नो मीट्स पॉडकास्ट पर शाहरुख खान ने शराब पीने की वजह भी बताई शाहरुख ने कहा-मेरी मां दिलीप कुमार की फैन थीं इसलिए मैंने देवदास की शाहरुख ने कहा-कैरेक्टर को रियल करने के लिए मैंने पहली बार सच में शराब पी देवदास एक प्रेम कहानी थी जिसमें प्यार ना मिलने पर हीरो शराबी बन जाता है फिल्म तो सुपरहिट हुई लेकिन शाहरुख बाद को कभी-कभी शराब पीने की आदत हो गई देवदास में शाहरुख के अभिनय को पसंद किया गया और उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले