90 के दशक में माधुरी दीक्षित के ग्लैमर और एक्टिंग का डंका बजता था माधुरी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदाकारी और शानदार डांस से दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया आज भी माधुरी के करोड़ों फैंस हैं आगे बढ़कर एक्ट्रेस ने एक फिल्म में किरदार निभाने की पेशकश की थी लेकिन माधुरी को निराशा हाथ लगी थी दरअसल एक्ट्रेस शाहरुख खान की हिट फिल्म परदेस में गंगा का किरदार निभाना चाहती थीं माधुरी परदेस में गंगा का किरदार निभाने के लिए बहुत एक्साइटेड थीं एक्ट्रेस ने सीधे सुभाष घई से बात कर फिल्म में काम मांग लिया हालांकि सुभाष घई ने माधुरी को साफ इनकार कर दिया था क्योंकि वे परदेस के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे