शाहरुख खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर होने के नाते बेहद बिजी रहते हैं

और उनकी बिजी लाइफ को मैनेज उनकी मैनेजर पूजा डडलानी करती हैं

2012 में पूजा ने शाहरुख के साथ काम शुरू किया था

और अब पूजा मैनेजर होने के साथ-साथ फैमिली के काफी क्लोज भी हैं

पूजा ने मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की और करियर शुरू किया

और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा साल का 7-8 करोड़ तक कमाती हैं

पूजा की नेटवर्थ 45-50 करोड़ के बीच है और बांद्रा में एक बड़ा बंगला है

उनके घर को शाहरुख के पत्नी गौरी खान ने ही डिजाइन किया है

2008 में पूजा ने हितेश गुरनानी संग शादी की थी

और 2016 में दोनों की बेटी रेयना ने जन्म लिया