'सिगरेट खराब है तो बैन करें', शाहरुख का पुराना बयान हुआ वायरल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@iam__srk_________

शाहरुख खान का सीएनएन को दिए इंटरव्यू का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

Image Source: Instagram/@srkking555

जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोल्ड ड्रिंक्स और सिगरेट बुरे हैं तो इन्हें बैन करें

Image Source: Instagram/@iifa

शाहरुख ने कहा था कि इन प्रोडक्शन को भी पूरी तरह से बैन कर दिया जाए

Image Source: Instagram/@poojadadlani

अगर कोई हमारे लोगों को जहर दे रहा है तो उसे भारत में बनने ही ना दें

Image Source: Instagram/@iam__srk_________

शाहरुख ने उस इंटरव्यू में सीधे कहा था कि इन चीजों से ज्यादा रेवेन्यू आता है

इस वजह से इन चीजों को बैन नहीं किया जाता और ना कभी किया जाएगा

Image Source: Instagram/@iam__srk_________

इंसान को समझना चाहिए कि वो जो कर रहा है उसे करना चाहिए या नहीं

Image Source: IMDb

वर्कफ्रंट पर शाहरुख को आखिरी बार फिल्म डंकी (2023) में देखा गया था

Image Source: IMDb

अब ने फिल्म किंग में नजर आएंगे जिसमें सुहाना खान भी दिखाई देंगी

Image Source: IMDb