प्रीति जिंटा और शाहरुख खान IPL में अपनी अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे थे

प्रीतिं जिंटा अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को सपोर्ट करने पहुंची थीं

शाहरुख खान अपनी टीम कोलकत्ता नाइट राइडर्स को सपोर्ट कर रहे थे

दोनों मैचों में प्रीति जिंटा और शाहरुख खान की टीम ने जीत हासिल की

दोनों की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं

जिसे देख फैंस को वीर-जारा की याद आ गई है

वीडियो में प्रीति जिंटा के खुले बाल हवा में लहराते हुए उनके चेहरे पर आ रहे हैं

एक यूजर ने लिखा वीर-जारा में किंग खान का एक डायलॉग याद दिला दिया

जिसमें वो कह रहे थे कि उसका बाल उसकी दाईं आखं को परेशान कर रहा था

दूसरे यूजर ने लिखा वीर-जारा आप हमेशा फेमस रहोगे