देवदास में रियल मौत का सीन दिखाने के लिए शाहरुख ने किया था येकाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में विक्रमादित्य ने शाहरुख खान के एक सीन के बारे में बताया

Image Source: iamsrk/instagram

उन्होंने बताया कि कैसे एक्टर ने अपने चेहरे पर मक्खियों के लिए शहद लगाया था

Image Source: imdb

उन्होंने कहा जब हम देवदास के क्लाइमेक्स सीन शूट कर रहे थे

Image Source: imdb

शाहरुख का किरदार मरा हुआ दिखाना था जिसके बाद ऐश्वर्या को उनके पास दौड़कर आना था

Image Source: imdb

आगे उन्होंने कहा कि शाहरुख खान पेड़ के नीचे लेटे हुए थे

Image Source: imdb

अचानक उन्होंने एक असिस्टेंट से पूछा क्या शहद मिल सकता है

Image Source: imdb

हमें बिल्कुल समझ नहीं आया शाहरुख क्या करना चाह रहे हैं

Image Source: imdb

जब शहद दिया गया तो उन्होंने उसे चेहरे पर लगा लिया ताकि मक्खियां बैठ जाएं

Image Source: imdb

इस सीन में शाहरुख का किरदार मरा हुआ था तो वो वैसा ही दिखाना चाहते थे

Image Source: imdb