बॉलीवुड एक्टर प्रदीप रावत और शाहरुख खान ने राकेश रोशन की फिल्म कोयला में काम किया था

प्रदीप रावत ने सालों बाद शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है

उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान जिस तरह से स्मोक करते थे वो नजारा देखकर दंग रह गए थे

प्रदीप रावत ने शाहरुख खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया

उन्होंने कहा शाहरुख खान से मेरी ज्यादा नजदीकियां नहीं थी

लेकिन वह शानदार इंसान हैं वह सिगरेट बहुत पीते थे

इतना सिगरेट पीने वाला आदमी मैंने आज तक नहीं देखा

वो एक सिगरेट को आधा पीते थे और फिर उसे फेंककर तुरंत दूसरी जला लेते थे

प्रदीप रावत ने इंटरव्यू में बताया कि राकेश रोशन कमाल के इंसान हैं

ऋतिक रोशन उन्हें कोयला में असिस्ट कर रहे थे