फैमिली संग न्यू ईयर के लिए जामनगर रवाना हुए शाहरुख खान

Image Source: @manav manglani

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: @manav manglani

इसी बीच वो बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली संग वेकेशन पर गए है

Image Source: @manav manglani

दरअसल इस बार एक्टर न्यू ईयर जामनगर में मनाने वाले हैं

Image Source: @manav manglani

एक्टर की वाइफ गौरी इस दौरान बॉस लेडी लुक में दिखी

Image Source: @manav manglani

उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ येलो ब्लेजर पहना है और आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है

Image Source: @manav manglani

गौरी के स्टाइलिश लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया

Image Source: @manav manglani

वहीं शाहरुख खान इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए

Image Source: @manav manglani

जिन्होंने कैमरा देखकर अपना चेहरा हुड्डी से छुपा लिया

Image Source: @manav manglani

कुछ घंटे पहले ही खान परिवार को जामनगर के लिए रवाना होते हुए मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था

Image Source: @manav manglani

शाहरुख को इस दौरान गौरी का ध्यान रखते हुए भी देखा गया

Image Source: @manav manglani

शाहरुख भीड़ से अपनी वाइफ को बचाते नजर आए

Image Source: @manav manglani