शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म डर साल 1993 में रिलीज हुई थी शाहरुख खान की एक डायलॉग क...क...क... किरण जूही चावला के किरदार का नाम किरण था एक्टर के सिग्नेचर स्टेप के साथ ये भी उनकी पहचान बन गया था मूवी की राइटर हनी ईरानी ने इसे लेकर किस्सा सुनाया हनी ईरानी ने कहा किरण के लिए उसका जुनून इतना ज्यादा होता वह उसको देखकर कुछ बोल ही नहीं पाता नर्वस हो जाता था उन्हें किरण के प्रति राहुल के प्यार को देखकर उन्हें हकलाने का आइडिया भी सूझा हनी ईरानी ने कहा मुझे लगा कि जो लड़का किसी लड़की को इतना प्यार करने के बाद भी उसके सामने झिझकता है इसके बाद हमने हकलाना जोड़ा और उसे सभी ने पसंद किया