इन फिल्मों से शाहरुख ने किया था ऐश्वर्या को बाहर, आज तक नहीं सुधरा रिश्ता शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय को ऑन-स्क्रीन काफी पसंद किया गया देवदास मूवी में उनकी और ऐश्वर्या की जोड़ी काफी पसंद की गई थी लेकिन सलमान और ऐश्वर्या के बिगड़ते रिश्तों के बीच शाहरुख ने उन्हें कई मूवीज से निकाल दिया चलते चलते मूवी से शाहरुख ने ऐश्वर्या को हटा दिया था हालांकि इसके बाद एक्टर ने ऐश से माफी भी मांगी थी बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक मैं हूं ना में भी ऐश्वर्या ही पहले कास्ट हुई थीं कल हो न हो में भी शाहरुख ऐश्वर्या की जोड़ी चमकने वाली थी वीर जारा में भी ऐश्वर्या को हटाकर प्रीती जिंटा को लिया गया था मुन्नाभाई MBBS मूवी के लिए भी पहले ऐश को एप्रोच किया गया था