फर्श पर सोकर बिताए दिन, नेगेटिव रोल कर बटोरी फेम, आज है सुपरस्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @iamsrk

शाहरुख खान आज की डेट में देश-दुनिया के सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं

Image Source: @iamsrk

लेकिन एक टाइम था जब एक्टर के पास रहने को छत भी नहीं थी

Image Source: @iamsrk

अपने शुरुआती दिनों में शाहरुख खान रेलवे स्टेशन में रहते थे

Image Source: @iamsrk

उनके 'दिल से' के को-स्टार तिग्मांशु धुलिया ने भी बताया कि उस टाइम उनके पास वैनिटी नहीं थी

Image Source: @iamsrk

वैनिटी वैन न होने के कारण वे फर्श पर ही सो जाते थे

Image Source: @iamsrk

बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख पहले नेगेटिव रोल्स में भी नजर आए

Image Source: @iamsrk

नेगेटिव रोल वे इसलिए करते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वे हीरो बनने लायक नहीं हैं

Image Source: @iamsrk

उन्हें लगता है कि वे इतनी अच्छे नहीं दिखते कि हीरो बन सके

Image Source: @iamsrk

शाहरुख ने बताया था कि एक डायरेक्टर ने तो उन्हें बदसूरत तक कह दिया था

Image Source: @iamsrk

लेकिन शाहरुख ने हार नहीं मानी और देखते ही देखते वे इंडस्ट्री के बादशाह बन गए

Image Source: @iamsrk