जब रिसेप्शन में शाहरुख ने कहा- गौरी बुर्का पहनो, नमाज पढ़ो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @teamshahrukhkhan

शाहरुख खान और गौरी खान बी-टाउन का एक पावरफुल कपल है

Image Source: @teamshahrukhkhan

दोनों की जोड़ी पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं और उनकी छोटी से छोटी बात जानने के लिए हर वक्त एक्साइटेड रहते हैं

Image Source: @teamshahrukhkhan

ऐसे में आज हम आपके लिए इस स्टार कपल के वेडिंग रिसेप्शन का एक बेहद दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं

Image Source: @teamshahrukhkhan

शाहरुख ने गौरी से 1991 में इंटरकास्ट लव मैरिज की थी, गौरी दिल्ली की पंजाबी हिंदू फैमिली से हैं और शाहरुख पठान

Image Source: @teamshahrukhkhan

शाहरुख ने गौरी के परिवार को मनाने के लिए सालों पापड़ बेले थे जिसके बाद उन्होंने सबकी रजामंदी से गौरी को अपनी पत्नी बनाया

Image Source: @teamshahrukhkhan

गौरी के रिश्तेदार ये समझ रहे थे कि शादी के बाद गौरी का धर्म परिवर्तन हो जाएगा

Image Source: @teamshahrukhkhan

जिसके बाद उन्होंने एक मज़ाक किया और गौरी की पूरी फैमिली के होश उड़ गए

Image Source: @teamshahrukhkhan

रिश्तेदार पंजाबी में खुसुर-पुसुर कर रहे थे कि लड़का मुस्लिम है तो अब लड़की का नाम बदल जाएगा? क्या वो उसे मुस्लिम बना देगा?

Image Source: @teamshahrukhkhan

जब मैंने ये बातें सुनीं तो मैं गौरी के पास गया और सबके सामने कहा-गौरी उठो, चलो बुर्का पहनो और नमाज़ पढ़ो, एक्टर की बात सुन सब हक्के-बक्के रह गए

Image Source: @teamshahrukhkhan