शाहरुख खान के साथ बुर्का पहने खड़ी गौरी की ये फोटो फेक है शाहरुख और गौरी खान बाॉलीवुड की दो बड़ी मशहूर हस्तियां हैं दोनों की शादी के 33 साल पूरे हो चुके हैं शाहरुख मुस्लिम हैं और गौरी पंजाबी हिंदू हैं लेकिन धर्म को लेकर दोनों में कोई मतभेद नहीं है दोनों ही एक दूसरे के धर्म को बराबर इज्जत देते हैं 1991 में कपल ने शादी रचाई थी तब से दोनों को एक दूसरे के साथ खुशी खुशी रहते हुए देखा जाता है हाल ही में कुछ वायरल फोटो में दोनों को मक्का में पवित्र काबा के आगे खड़ा हुआ देखा गया है इस फोटो को देख कई लोगों ने इसे असली समझ लिया बता दें कि ये तस्वीरें रियल नहीं हैं इनको एआई से जनरेट किया गया है ऐसा पहली बार नहीं है दीपिका और टेलर स्विफ्ट जैसे स्टार भी डीप फेक फोटोज का शिकार हो चुके हैं