बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बीवी की कितनी है नेटवर्थ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: gaurikhan/Instagram

गौरी खान भले ही एक्ट्रेस न हो लेकिन वो अपने लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में बनी रहती है

Image Source: gaurikhan/Instagram

वो एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर है और उन्होंने कई फिल्म स्टार के घरों को भी डिजाइन किया हैं

Image Source: gaurikhan/Instagram

गौरी खान का खुद का एक रेस्टोरेंट भी है जिससे वो करोड़ों की कमाई कर लेती हैं

Image Source: gaurikhan/Instagram

उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से 6 महीने का इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स किया था

Image Source: gaurikhan/Instagram

उनकी एक डिजाइनिंग कंपनी भी है जिसका नाम गौरी खान डिजाइन है

Image Source: gaurikhan/Instagram

उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है

Image Source: gaurikhan/Instagram

उनके मुंबई , दिल्ली , लंदन , दुबई में आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों में हैं

Image Source: gaurikhan/Instagram

आपको बता दे गौरी खान के एक स्टोर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है

Image Source: gaurikhan/Instagram

लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार ,गौरी खान की नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये है

Image Source: gaurikhan/Instagram