जब फोटोग्राफर ने आलिया भट्ट की बहन को कहा था- फ्रेम से हट जाओ आलिया भट्ट की सिस्टर शाहीन भट्ट 13 साल की उम्र में डिप्रेशन में थी शाहीन भट्ट ने अपना दर्द एक बुक में बताया है शाहीन ने नेवर बीन अन हैपियर बुक में लिखा है कैसे छोटी सी उम्र में डिप्नेशन का सामना करना पड़ा था डिप्रेशन को लेकर शाहीन ने टॉक शो पर भी बात कर चुकी हैं उन्होंने बताया था कैसे और क्यों अनकम्फर्टेबल महसूस करती थी शाहीन ने बताया एक बार आलिया पूजा भट्ट के साथ मेरी फोटोशूट होनी थी लेकिन फोटोग्राफर ने कहा तुम फ्रेम से हट जाओ शाहीन ने कहा मेरी दोनों बहनें बेहद क्यूट थी पर मैं नहीं थी मैं थोड़ी सांवली और वजन बढ़ा था शाहीन कहती हैं इन बातों को आज भी याद कर असहज हो जाती हूं