शाहिद कपूर इन दिनों तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म को लेकर चर्चा में हैं इसी बीच शाहिद की पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में बनी हुई है शाहिद बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं शाहिद के बायोलॉजिकल पिता पंकज कपूर ही हैं शाहिद के पेरेंट्स की शादी 1975 में हुई थी और 1984 में तलाक हो गया तलाक के बाद शाहिद के पिता ने सुप्रिया पाठक संग शादी कर ली, ऐसे में शाहिद की दूसरी मां सुप्रिया पाठक हैं तलाक के बाद शाहिद की मां नीलिमा ने राजेश खट्टर संग शादी कर ली, राजेश खट्टर ऐसे में शाहिद के सौतेले पिता हैं हालांकि शाहिद की मां नीलिमा और राजेश खट्टर का भी तलाक हो गया तलाक के बाद शाहिद की मां ने उस्ताद रजा अली खान संग शादी की, ऐसे में वो एक्टर के तीसरे पिता बने शाहिद के सौतेले पिता राजेश खट्टर ने नीलिमा से तलाक के बाद वंदना सजनानी से शादी की, ऐसे में वो एक्टर की तीसरी मां बनीं