जूही चावला ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं

जूही चावला,सनी देओल और शाहरुख खान की फिल्म डर सुपरहिट रही थी

इस फिल्म का डायलॉग 'आई लव यू... क..क..क..किरण' काफी फेमस हुआ था

जूही चावला ने 31 साल बाद इस डायलॉग के पीछे की कहानी बताई है

इस डायलॉग को हकलाकर बोलने का कनेक्शन यश चोपड़ा से है जूही ने कहा शहरुख खान चीजों को बहुत ऑब्जर्व करते थे

उन्होंने कहा- मैंने यह नोटिस नहीं किया था लेकिन शाहरुख हर चीज को ऑब्जर्व करते थे

यश जी थोड़ा हकलाते थे और शाहरुख ने बताया कि उन्होंने वो वहां से पिक किया था

उन्होंने कहा कि मैं इसे फिल्म में इस्तेमाल करूंगा और वहां से उन्होंने क..क..क..किरण हकलाते हुए बोलना शुरू किया

इस फिल्म ने शाहरुख को रातोंरात स्टार बना दिया था

शाहरुख ने नेगेटिव किरदार निभाकर खूब वाह-वाही लूटी थी