शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी को लेकर काफी पजेसिव है शाहरुख ने खुद इंटरव्यू में खुलासा किया था शाहरुख ने कहा था कि जब वह किसी से बात करती थी तो मुझे काफी जलन होती थी फिर चाहे वो 6 साल का ही बच्चा क्यों न हो शाहरुख गौरी को सफेद शर्ट भी नहीं पहनने देते थे क्योंकि सफेद कपड़ों को लेकर उनका सोचना था कि यह काफी ट्रांसपेरेंट होते हैं गौरी शाहरुख के पजेसिव नेचर से एक समय में परेशान हो गईं थीं गौरी ने उनसे रिश्ता तोड़ने का सोच लिया था 1997 में सिमी ग्रेवाल के शो में गौरी ने कहा था कि शाहरुख शुरुआत में उन्हें लेकर इतने पजेसिव थे मुझे लगने लगा था कि वह दिमागी तौर पर बीमार हैं