शनाया कपूर की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जान लीजिए शानाया मुंबई के जाने-माने इकोल मोंडिएल स्कूल से पढ़ाई की है शनाया ने ग्रेजुएशन भी किया हुआ है पर इसकी जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं है शनाया नेटफ्लिक्स की फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में दिख चुकी हैं शनाया ने अपनी चचेरी बहन के साथ गुंजन सक्सेना में भी काम किया है शनाया ने 2021 में हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रांड द मिसफिट्स के लिए काम भी किया है शनाया अपने आने वाले प्रोजेक्टस के लिए भी काम कर रही हैं शनाया की नेटवर्थ की बात की जाए तो ये 8 करोड़ तक है शनाया सभी स्टार किडस में से सबसे फेमस मानी जाती हैं शनाया अब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में दिख सकती हैं