डेब्यू को तरसी ये स्टारकिड, हाथ से निकली फिल्म, अनन्या-सुहाना से है कनेक्शन शनाया कपूर काफी कम टाइम में ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं शनाया एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स के सीजन 3 में महीप कपूर ने इसके बारे में बात की महीप एपिसोड में सीमा सजदेह और अपने बदलते रिश्ते के बारे में बात कर रही थीं उन्होंने कहा कि उन्हें जब कोविड हुआ था, तब वे काफी मुश्किल दौर से गुजरी थीं और तो और शनाया की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बेधड़क भी कैंसिल हो गई थी जिसके चलते शनाया को काफी सदमा लगा था महीप ने बताया उस दौरान शनाया की करण ने मदद की थी हालांकि अब शनाया वृषभा से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं और इसके अलावा शनाया और भी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं