शादी के लिए बनी मुस्लिम, 800 करोड़ का है बंगला, करती हैं ये काम शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान से शादी की थी मंसूर अली खान मुस्लिम थे और शर्मिला टैगोर हिंदू ऐसे में शर्मिला की फैमिली मंसूर संग उनकी शादी के खिलाफ थी मंसूर संग शादी के लिए शर्मिला ने धर्म बदला और इस्लाम कबूल किया शर्मिला से वो बेगम आयशा सुल्ताना बन गईं और मंसूर से निकाह किया शादी के बाद शर्मिला के साथ मंसूर पटौदी पैलेस में शिफ्ट हो गईं तबसे शर्मिला ही इस बंगले की देखरेख करती हैं, इसकी मार्केट वैल्यू आज 800 करोड़ रुपए है पटौदी पैलेस को शर्मिला शूटिंग के लिए भी देती रहती हैं शर्मिला के पटौदी पैलेस में ही एनिमल की शूटिंग हुई थी