12 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस संग हुई थी ऐसी घटना, बदल गई थी पूरी जिंदगी शर्मिला टैगोर ने 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया शर्मिला की नानी रविंद्रनाथ टैगोर के भाई की पोती थीं एक बार शर्मिला की मां ने उन्हें रविंद्रनाथ टैगोर के हाथों से साइन की हुई एक नॉबेल दी और कहा, 'ये बहुत अनमोल है इसे संभाल कर रखना.' शर्मिला को लगा कि इस बुक को खुद रविंद्रनाथ ने साइन किया है इसे अपने स्कूल में ले जा कर अपने दोस्तों को दिखाउंगी शर्मिला उस किताब को अगले दिन स्कूल ले गईं और सबको दिखाई इससे पूरे स्कूल में शर्मिला के नाम की चर्चा होने लगी, जब शाम को वो घर आईं तो देखा कि वो किताब उनके बैग में नहीं है डरते-डरते शर्मिला ने ये बात अपनी मां को बताई तो वो इतनी नाराज हो गईं कि कई महीनों तक उन्होंने शर्मिला से बात तक नहीं की थी इस घटना का शर्मिला पर बहुत गहरा असर पड़ा, इसके बाद उन्होंने अपनी चीजों का ख्याल करना शुरू किया