12 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस संग हुई थी ऐसी घटना, बदल गई थी पूरी जिंदगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sharmilaxtagore

शर्मिला टैगोर ने 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया

Image Source: @sharmilaxtagore

शर्मिला की नानी रविंद्रनाथ टैगोर के भाई की पोती थीं

Image Source: @sharmilaxtagore

एक बार शर्मिला की मां ने उन्हें रविंद्रनाथ टैगोर के हाथों से साइन की हुई एक नॉबेल दी और कहा, 'ये बहुत अनमोल है

Image Source: @sharmilaxtagore

इसे संभाल कर रखना.' शर्मिला को लगा कि इस बुक को खुद रविंद्रनाथ ने साइन किया है

Image Source: @sharmilaxtagore

इसे अपने स्कूल में ले जा कर अपने दोस्तों को दिखाउंगी

Image Source: @sharmilaxtagore

शर्मिला उस किताब को अगले दिन स्कूल ले गईं और सबको दिखाई

Image Source: @sharmilaxtagore

इससे पूरे स्कूल में शर्मिला के नाम की चर्चा होने लगी, जब शाम को वो घर आईं तो देखा कि वो किताब उनके बैग में नहीं है

Image Source: @sharmilaxtagore

डरते-डरते शर्मिला ने ये बात अपनी मां को बताई तो वो इतनी नाराज हो गईं कि कई महीनों तक उन्होंने शर्मिला से बात तक नहीं की थी

Image Source: @sharmilaxtagore

इस घटना का शर्मिला पर बहुत गहरा असर पड़ा, इसके बाद उन्होंने अपनी चीजों का ख्याल करना शुरू किया

Image Source: @sharmilaxtagore