एक्ट्रेस शर्मिन सहगल का एक पुराना इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल हो रहा है

इंटरव्यू में एक्ट्रेस बता रही है कि जब वो बच्ची थी तो देवदास के सेट पर गई थी

वहां पर उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन की गोद में बैठने की जिद की थी

पुराने इंटरव्यू क्लिप में शर्मिन कह रही है कि जब मैं चार साल की थी तो देवदास के सेट पर गई थी

मैं सेट पर बहुत घूमती रहती थी

और कहती रहती थी कि ऐश्वर्या के गोद में बैठना है

मामा, मामा, प्लीज, प्लीज मैं आप से विनती करती हूं

मुझे शाहरुख की गोदी में नहीं बैठना है, मुझे सिर्फ ऐश्वर्या की गोदी में बैठना है

शर्मिन हाल ही में संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में नजर आ चुकी हैं

सीरीज में उन्होंने आलमजेब का किरदार किया है