सोनाक्षी सिन्हा की शादी में क्यों नहीं आए थे दोनों भाई? हुआ खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @aslisona

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी काफी चर्चा में रही

Image Source: @aslisona

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को कोर्ट मैरिज की

Image Source: @aslisona

इस शादी से सोनाक्षी का परिवार खुश नहीं था

Image Source: @aslisona

इसी वजह से काफी समय तक उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की नाराजगी की बात भी सामने आ रही थी

Image Source: @aslisona

लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी और जहीर को अपनाया, वह अपने बेटी और दामाद को आशीर्वाद देते हुए दिखे

Image Source: @aslisona

लेकिन सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश उनकी शादी और रिस्पेशन में शामिल नहीं हुए

Image Source: @aslisona

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उनके दोनों भाई लव-कुश की गैरमौजूदगी पर खुलकर बात की

Image Source: @aslisona

अभिनेता ने कहा, 'उसमें मैं कोई शिकायत नहीं करता हूं, वो भी एक रिएक्शन होता है, वो भी इंसान है, बच्चों को एक तरह का झटका लगा है

Image Source: @aslisona

हो सकता है कि वे इस समय इतनी समझ नहीं रखते होंगे', शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि मैं समझ सकता हूं कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं

Image Source: @aslisona

वो भी बहुत ज्यादा परेशानी में हैं, अगर मैं उनकी उम्र में होता, तो शायद मेरे सोचने का तरीका भी अलग होता

Image Source: @aslisona