इस एक्ट्रेस का खुलासा- डायरेक्टर रोल से ज्यादा पूछते थे मेरा साइज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @_sherlynchopra_

शर्लिन चोपड़ा आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना किया है

Image Source: @_sherlynchopra_

हाल ही में एक इंटरव्यू में शर्लिन ने बताया कि कैसे डायरेक्टर उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछते थे

Image Source: @_sherlynchopra_

शर्लिन बोलीं डायरेक्टर मुझसे पूछते थे कि मेरा कप साइज क्या है

Image Source: @_sherlynchopra_

शर्लिन ने कहा कि मैं हैरान हो जाती थी कि कप साइज और फिल्म की स्टोरी का क्या लेना-देना है

Image Source: @_sherlynchopra_

क्या राइटर ने स्क्रिप्ट में ऐसा लिखा है कि एक्ट्रेस का कप साइज ए, बी या सी होना चाहिए

Image Source: @_sherlynchopra_

शर्लिन ने कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर्स से मिल मैं बहुत अनकंफर्टेबल फील करती थी

Image Source: @_sherlynchopra_

शर्लिन पहले भी बता चुकी हैं कि इंडस्ट्री में डिनर का मतलब कॉम्प्रोमाइज करना होता है

Image Source: @_sherlynchopra_

शर्लिन ने कहा कि फिल्ममेकर्स के इरादे जानने के बाद मैं मना करने लग गई कि मुझे इसमें कोई रुचि नहीं है

Image Source: @_sherlynchopra_

शर्लिन ने कहा कि मैंने फैसला लिया मुझे डिनर करना ही नहीं है

Image Source: @_sherlynchopra_