श्रद्धा कपूर पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं अपनी क्यूटनेस के चलते वे काफी फेमस भी हैं हाल ही में श्रद्धा की लव लाइफ को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है वायरल हुई एक रील में श्रद्धा का नाम एक पॉपुलर सिंगर संग जोड़ा गया वे और कोई नहीं बल्कि दर्शन रावल हैं श्रद्धा को अक्सर दर्शन रावल के गाने शेयर करते हुए देखा जाता है और कमेंट्स में भी श्रद्धा दर्शन रावल की तारीफ कर चुकी हैं दर्शन रावल भी अक्सर श्रद्धा की पोस्ट्स पर कमेंट्स करते नजर आते हैं ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दोनों डेट कर रहे हैं दोनों के डेटिंग रूमर्स सुन कर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं