श्रद्धा कपूर चर्चा में बनी रहती हैं

फैंस को उनकी सादगी और क्यूटनेस काफी पसंद आती है

एक बार फिर श्रद्धा के लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है

श्रद्धा को शूटिंग के बाद कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया है

व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक पैन्ट्स में श्रद्धा नजर आईं

जिसके साथ उन्होंने एक ब्लू बैग कैरी किया

खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ श्रद्धा काफी स्टनिंग लगीं

इस लुक में श्रद्धा ने जमकर पैप्स को पोज भी दिए

फोटोज में श्रद्धा की स्माइल पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया

उनकी ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं