बॉलीवुड की इन हसीनाओं के पास है लग्ज़री कार कलेक्शन आलिया भट्ट के पास लैंड रोवर हैं जिसकी कीमत 2.8 करोड़ है इसके अलावा उनके पास बीएमडब्लू और ऑडी की 3 कार्स हैं श्रद्धा के पास लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका है इस कार की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है दीपिका के पास 2.40 करोड़ की मर्सिडीज मेबैक है रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका और 9 लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं करीना के पास 2 करोड़ की रेंज रोवर डिफेंडर के साथ कई लग्जरी कार्स हैं अनन्या पांडे ने 3.30 करोड़ की नई रेंज रोवर खरीदी है प्रियंका के पास 5.25 करोड़ की रोल्स रॉयस है