श्वेता के पति निखिल नंदा का अभिषेक बच्चन की एक्स से है खास rishta निखिल नंदा अमिताभ बच्चन के दामाद है, उन्होंने श्वेता बच्चन संग शादी रचाई है श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा यूं तो एक बिजनसमैन हैं लेकिन निखिल भी बॉलीवुड के एक जाने-माने परिवार से आते हैं निखिल नंदा ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन ऋतु नंदा के बेटे हैं मतलब ये कि श्वेता के पति के ऋषि कपूर सगे मामा हुए इस नाते से अब श्वेता की नीतू कपूर ममिया सास हुईं वहीं करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर भी निखिल नंदा के कजिन लगे इस तरह श्वेता बच्चन से शादी करने के बाद अभिषेक बच्चन निखिल के साले बन गए बता दें कि, एक वक्त था जब अभिषेक और करिश्मा की लव स्टोरी काफी चर्चा में थी अभिषेक-करिश्मा की सगाई भी हुई थी लेकिन बाद में ये रिश्ता टूट गया इसके बाद अभिषेक और करिश्मा अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए