अफवाहों के हिसाब से मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है, श्वेता तिवारी ने बयां किया दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shweta.tiwari

पिछले काफी समय से पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की डेटिंग की खबरें चर्चा में हैं

Image Source: palaktiwarii/iakpataudi

लेकिन दोनों ने हमेशा बोला है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं

Image Source: palaktiwarii/iakpataudi

हाल ही में श्वेता तिवारी से एक इंटरव्यू में उनकी बेटी पलक तिवारी की डेटिंग के बारे में पूछा गया

Image Source: shweta.tiwari

श्वेता तिवारी ने कहा अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करतीं लोगों की याद्दाश्त केवल 4 घंटे तक रहती है

Image Source: shweta.tiwari

और अफवाहों के मुताबिक मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी कर रही हूं

Image Source: shweta.tiwari

उहोंने ने कहा एक्टर्स के बारे में निगेटिविटी बिकती है और कुछ जर्नलिस्ट कभी अच्छा नहीं लिखते

Image Source: shweta.tiwari

श्वेता ने बताया को पलक ने उनको सिखाया है कि ट्रोल्स से कैसे डील करते हैं

Image Source: shweta.tiwari

उहोंने ने बोला कि भले ही मेरी बेटी स्ट्रांग है लेकिन मुझे उसके लिए डर लगता है कहीं इस वजह से उसका कॉन्फिडेंस कम हो गया तो

Image Source: shweta.tiwari

आपको बता दें कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की डेटिंग खबरें पहली बार 2022 में चर्चा में आई थी

Image Source: palaktiwarii/iakpataudi