श्याम बेनेगल की पहली फिल्म ‘अंकुर’ ने जीते थे 43 अवॉर्ड आर्ट सिनेमा के जनक माने जाने वाले श्याम बेनेगल का निधन हो गया है हाल ही में श्याम बेनेगल का 90वां बर्थडे मनाया गया था उनकी पहली फिल्म अंकुर है जिसे काफी पसंद किया गया इस फिल्म को कमर्शियल सक्सेज मिली और क्रिटिक्स ने भी पसंद किया फिल्म अंकुर साल 1974 में रिलीज हुई थी जो पॉपुलर हुई अंकुर फिल्म में शबाना आजमी और अनंत नाग लीड रोल में थे फिल्म अंकुर (1974) ने तीन नेशनल अवॉर्ज जीता था इसने सेकेंड बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया था इसके अलावा इसे देश और विदेश मिलाकर 43 अवॉर्ड मिले थे इसके अलावा भी श्याम बेनेगल ने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं