श्याम बेनेगल कि इन फिल्मों ने समाज को दिखाया आईना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

1974 में आई फिल्म अंकुर से श्याम बेनेगल ने निर्देशन कि शुरुआत की थी

Image Source: Youtube

ये सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म हैं और इसे जियो सिनेमा पर भी देख सकते है

Image Source: imdb

मंडी फिल्म में कोठे में बैठी महिलाओं के संघर्ष कि कहानी दिखाई गई है

Image Source: imdb

इस फिल्म में उन लोगों के चेहरे सामने लाने की कोशिश कि है जो कोठे पर सवाल करते है

Image Source: imdb

मंडी को प्राइम वीडियो पर देख सकते है

Image Source: imdb

मंथन को 1976 में रिलीज किया गया था और ये पहली क्राउड फंडेड फिल्म है

Image Source: imdb

वेल डन अब्बा एक सरकारी योजना पर आधारित फिल्म बनाई गई है

Image Source: imdb

इस फिल्म का मजा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उठा सकते है

Image Source: imdb

जुबैदा एक मुस्लिम और हिंदू राजकुमार कि प्रेमकथा पर आधारित फिल्म है

Image Source: imdb

इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है इसे जी 5 पर देखा जा सकता है

Image Source: imdb