एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी संग करण ने दिखाया फैशन का स्वैग सिद्धार्थ,दिशा और करण की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इस दौरान सिद्धार्थ बेहद ही डैशिंग लुक में दिखाई दिए एक्टर ने ब्लू जीन्स के साथ लेदर जैकेट और रेड टी शर्ट पेयर किया था वहीं बेज कलर के बूट और सनग्लास के साथ सिद्धार्थ ने अपने लुक को कंप्लीट किया दिशा के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस हमेशा की तरह ग्लैमरस लुक में दिखीं ऑफ शोल्डर ब्लैक आउटफिट में दिशा एकदम क्लासी लगीं वहीं मैचिंग बूट्स और ओपन हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया इस दौरन करण काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए करण ने ब्लैक कलर की कंफी आउटफिट कैरी की थी जिसमें वे कूल लग रहे थे बता दें कि इंस्टाग्राम पर धर्मा प्रोडक्शन ने करण, दिशा और सिद्धार्थ संग फ्लाइट के अंदर की सेल्फी भी पोस्ट की