सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं

एक्टर ने यह खुलासा किया है दोनों लंबे समय से सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं

हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्टर ने अपनी सगाई के बारे में भी बात की

सिद्धार्थ का कहना है यह कोई सीक्रेट इवेंट नहीं बल्कि प्राइवेट इवेंट थी

परिवार और क्लोज फ्रेंड्स के बीच प्राइवेट इंगेजमेंट की जानकारी कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट से दिया

सिद्धार्थ ने बताया उन्हें डर था अदिति इस रिश्ते के लिए राजी होंगी या नहीं

सिद्धार्थ के अनुसार कपल की शादी की डेट उनके परिवार वाले फिक्स करेंगे

अभिनेता का मानना है यह जीवन भर की तारीख है इसलिए पेरेंट्स तय करेंगे

कपल ने 2021 में तमिल–तेलुगु फिल्म महासामुद्रम में एक साथ काम किया था

तभी से दोनों कलाकारों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी