5 फुट 11 इंच की हाइट बना रोड़ा, हीरोज ने किया काम करने से मना, हुईं गुमनाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb

शिखा स्वरूप ने मजह 18 साल की उम्र में मिस इंडिया इंटरनेशनल 1988 का खिताब अपने नाम कर लिया

Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb

1988 में शिखा ने ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी जीता था

Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb

इसी साल उनका बैडमिंटन नेशनल लेवल पर चयन हुआ था

Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb

1990 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं जिसका नाम था आवाज दे कहा है, और दूसरी पब्लिक पुलिस

Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb

शिखा को बड़ी फिल्में मल्टीस्टार्स के साथ मिल रही थी, जिससे उनको कुछ फायदा नहीं मिल रहा था

Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb

लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें जो फिल्में मिल रही थीं, उन्हें लोग पसंद नहीं कर रहे थे

Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb

शिखा को बड़ी फिल्में न मिलने की पीछे की एक वजह उनकी हाइट थी

Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb

हीरो खुद से लंबी एक्ट्रेस को डाइजेस्ट नहीं कर पाते थेऔर उन्हें रीप्लेस करा देते थे

Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb

बिना मन के शिखा ने टीवी की तरफ रुख किया, चंद्रकांता बन घर-घर में पॉपुलर हुईं, बाद में इंडस्ट्री छोड़ गुमनाम जिंदगी जीने लगीं

Image Source: @Shikha Swrooop / Swaroop/ Swarupfb