17 की उम्र में महाराज से अफेयर, रतन टाटा से हुआ इश्क, फिर भी हैं सिंगल सिमी गरेवाल ने अपने फेमस चैट शो, ‘रेंडेज़वस विद सिमी गरेवाल’ में कई फेमस सेलेब्स के सीक्रेट उगलवाए थे लेकिन कम ही लोग सिमी गरेवाल की पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं सिमी का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था और उनकी परवरिश इंग्लैंड में हुई थी सिमी गरेवाल को ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कर्ज’ और ‘चलते-चलते’ जैसी फिल्मों से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई सिमी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी सत्रह साल की उम्र में सिमी ग्रेवाल को जामनगर के महाराजा से इश्क हो गया था ये रिश्ता तीन साल तक चला सिमी गरेवाल का फेमस इंडस्ट्रिलिस्ट रतन टाटा के साथ भी एक खूबसूरत रिश्ता रहा कई अफेयर के बाद सिमी गरेवाल ने 1970 में रवि मोहन के साथ शादी कर ली थी सिमी और रवि मोहन की लॉन्ग डिस्टेंस वेडिंग रही जो एक दशक तक चली