मेड इन इंडिया जैसा सुपरहिट गाने से सिंगर अलीशा चिनॉय रातों-रात स्टार बन गयी थीं इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाए अलीशा चिनॉय के बॉलीवुड के ढेरों गाने हिट हुए अलीशा चिनॉय का लुक अब काफी बदल गया है 90's के दौर में अलीशा को क्वीन ऑफ इंडिपॉप के नाम से जाना जाता था 1985 में अलीशा ने जादू नाम के एल्बम से डेब्यू किया था साल 1995 में मेड इन इंडिया गाना अलीशा चिनॉय के करियर का बेस्ट गाना बना अलीशा ने तेरे इश्क में नाचेंगे,लाल लाल तेरे गाल गाल,छा रहा प्यार का नशा जैसे फेमस गाने गाए अलीशा का करियर पीक पर था और उन्होंने अनु मलिक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया अलीशा के करियर का ग्राफ गिर गया अलीशा कुछ सालों से सिंगिंग की दुनिया से दूर हैं