अक्षरा सिंह से बी प्राक को क्यों मांगनी पड़ी माफी, की है ये रिक्वेस्ट पंजाबी सिंगर बी प्राक ने कहा कि भोजपुरी में उनकी दिलचस्पी है बीप्राक ने एक पॉडकास्ट में भोजपुरी संग कोलैब करने पर बात की है उन्होंने बताया है कि अक्षरा सिंह उनकी फेवरेट हैं लेकिन नाराज हैं बीप्राक ने अक्षरा सिंह से नाराजगी की वजह भी बताई है सिंगर बी प्राक ने कहा- उनका एक गाना मैंने कंपोज किया है उन्होंने आगे कहा- लेकिन टाइम नहीं मिल रहा है कि कंप्लीट हो सिंगर बीप्राक ने अक्षरा सिंह से माफी भी मांगी है सिंगर ने कहा- मुझे माफ करना, मैं जरुर वो गाना करुंगा साथ ही ये भी कहा कि अक्षरा तुम ये गाना किसी और के साथ मत कर लेना सिंगर ने ये भी कहा कि वो पवन सिंह मनोज तिवारी के साथ भी करना चाहते हैं