प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की मां का 17 मई को निधन हो गया जब मोनाली की मां हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांसें गिन रही थीं तब मोनाली बांग्लादेश में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रही थीं मोनीली ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है उन्होंने लिखा है 7 मई 2024 14:10 बजे… मां ने आखिरी सांस ली जो मुझे पंख देती रही वह अपने पंखों के साथ उड़ गई मेरी मां मुझे यकीन है कि बाबा और दाइची आपके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं जब मेरा समय आएगा तो मैं भी आप लोगों को जॉइन करूंगी लेकिन फिलहाल के लिए मेरा प्यार मेरा जीवन होने और मेरे लिए आप जो भी थीं, मेरी ताकत, मेरा सहारा, मेरी सबकुछ, उसके लिए शुक्रिया मोनाली का ये दर्द भरा पोस्ट हर किसी को इमोशनल कर रहा है