वीकेंड के बाद भी नहीं थमी सिंघम अगेन की कमाई, फर्स्ट मंडे भी हुआ बंपर कलेक्शन सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिल रही है मूवी को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है दीवाली के दिन सिंघम अगेन ने 43.5 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी जिसके सिर्फ दो दिन बाद ही मूवी 100 करोड़ पार भी कर बैठी और अब अपने पहले मंडे भी मूवी ने अच्छा कलेक्शन किया है sacnilk के अर्ली ट्रेंड्स मुताबिक मूवी ने कल 17.5 करोड़ का कलेक्शन किया जिसके चलते टोटल कलेक्शन अब 139.25 करोड़ तक हो गया है मंडे यानि कल सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का कलेक्शन लगभग एक जैसा ही रहा मूवी में अजय, करीना, दीपिका, रणवीर, अर्जुन, टाइगर, अक्षय अहम रोल्स में हैं